मधुबनी, फरवरी 15 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। मिथिला चित्रकला संस्थान सौराठ से दो दिन पूर्व एक डिग्री कोर्स की छात्रा बिना सूचना गायब हो गई। वह बाबूबरही थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। संस्थान से छात्रा के गायब होने की सूचना परिजनों को दी गई तो परिजनों ने छात्रा से संपर्क में रहने की बात बताई। इस बाबत रहिका थाने में संस्थान की ओर से आवेदन दिया गया है। परिजनों के अनुसार डिग्री कोर्स में सात महीने पहले नामांकन हुआ था। हॉस्टल में रहकर पढ़ रही थी। चर्चा है कि लड़की पहले से एक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग में थी। दो दिन पूर्व सुबह करीब आठ बजे छात्रा संस्थान से निकल गईं। छात्रा से संपर्क करने की कोशिश की गई मगर मोबाइल भी स्वीच ऑफ था। प्रशासी पदाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि छात्रा के गायब होने की सूचना रहिका थाना को दे दिया है।

हिंदी हिन्दुस्त...