चमोली, नवम्बर 17 -- एसजीआरआर कर्णप्रयाग की खेलकूद प्रतियोगिता के पांचवे दिन सोमवार को आयोजित चित्रकला और पेंटिंग प्रतियोगिता में नव्या, आरुषी व अर्चना अपने वर्ग में प्रथम तथा आराध्या सती, तेजस्वी व पुष्पांजलि द्वितीय एवं पाविका, संस्कृति पंवार व स्नेहा तृतीय रहे। प्रतियोगिताओं में विजेता सदनों व छात्र-छात्राओं को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के 112 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण, 110 को रजत व 82 को कांस्य पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संपूर्ण स्पर्धाओं में भाभा सदन 2075 अंक प्राप्त कर प्रथम, रमन सदन 1790 अंक प्राप्त कर द्वितीय, आर्यभट्ट सदन 1740 अंक प्राप्त कर तृतीय व रामानुजन सदन 1680 अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बी.बी.डोभाल, व्यायाम शिक्ष...