पौड़ी, मई 6 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नौड़ी द्वारा राप्रावि गुल्यारी में योग चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चिकित्साधिकारी डा.अरविंद रावत ने बताया कि प्रतियोगिता में सात्विक ने पहला, सौरभ टम्टा ने दूसरा व सोनाक्षी ने तीसरा स्थान हासिल किया। पवन, सोनाली, प्रीति को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेंद्र लिंगवाल, शिक्षक सतेंद्र सिंह, योग अनुदेशक विजय रतूड़ी ने अव्वल छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...