गया, मार्च 4 -- प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय सिंघपुर में आई सक्षम आकांक्षा क्लस्टर के तत्वावधान में मंगलवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आठ स्कूल के बच्चे शामिल हुए। प्रतियोगिता में 50 बच्चों ने भाग लिया। शुरुआत स्वागत गीत से किया गया। प्रधानाचार्य नवल किशोर ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वॉयस एंड चॉइस फॉर एवरी वुमन के विजन को बढ़ावा देना है। जिसका उद्देश्य महिलाओं को अपनी बात रखने और समाज में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के बच्चों ने भाग लिया और अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शगुफ्ता शिरि व सिंपल कुमारी, द्वितीय स्थान पर सुमिति कुमारी व आलिया नाज और तृतीय स्थान पर चांदनी कुमारी व कृतिका कुमारी विजेता रही। मौके पर प्रधान...