हल्द्वानी, मई 6 -- हल्द्वानी। राष्ट्रीय बालिका इंटर कॉलेज चोरगलिया में आयुष विभाग की ओर से स्वास्थ्य और पर्यावरण जागरूकता के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोरगलिया के आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. त्रिलोक सिंह बिष्ट ने किया। उन्होंने योग दिवस 2025 की थीम 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग पर प्रकाश डालते हुए योग, स्वस्थ आहार और संतुलित जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया। प्रधानाचार्या तनुजा जोशी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए योग को जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर दिया। चित्रकला प्रतियोगिता में दिव्या गौनिया,भावना भट्ट, दीपा बुराठी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। शिक्षिका हेमा टाकुली,अमिता जोशी,भगवती आगरिया,मंजुलता आदि मौजूद रहे। ...