हल्द्वानी, दिसम्बर 23 -- हल्द्वानी। समान नागरिक संहिता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के लिए मंगलवार को पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय साहित्यिक प्रतियोगिताओं हुई। मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल गोविंद राम जायसवाल रहे। जनपद के सभी विकासखंडों से आए छात्र-छात्राओं ने चित्रकला, वाद-विवाद, निबंध लेखन और क्विज में हिस्सा लिया। चित्रकला में इशिता आर्या प्रथम, हिमानी सुयाल द्वितीय व तनुज सिंह तृतीय रहे। निबंध में मानसी आर्या प्रथम, प्रिया गुप्ता द्वितीय और रेखा राउली तृतीय। वाद-विवाद में मनसा नैनवाल प्रथम, मानसी शाह द्वितीय एवं हिमांशी बढ़ानी तृतीय। क्विज में नेहा प्रथम, बबीता रौतेला द्वितीय और कविता बिष्ट तृतीय रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...