हल्द्वानी, मार्च 1 -- हल्द्वानी। महिला महाविद्यालय हल्द्वानी की नमामि गंगे इकाई की ओर से शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज मुखानी में चित्रकला प्रतियोगिता हुई। इसमें कक्षा 8 के आकाश ने प्रथम, नवीं की छात्रा रोली ठाकुर ने द्वितीय एवं कक्षा 8 की तनु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य वक्ता अनुज गंगवार ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी योजनाओं तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि हमें इसे अपनी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाना होगा। वहीं छात्रों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। यहां नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. रितुराज पंत, प्रधानाचार्य एचएल गंगवार, सोना मथुरिया, ज्योति आर्या, महेश बाबू, डॉ.गीता पंत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...