वाराणसी, नवम्बर 25 -- रामनगर (वाराणसी)। प्रदेश संस्कृति विभाग की ओर से विश्व धरोहर सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को कम्पोजिट विद्यालय वाजिदपुर में धरोहर स्थलों पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। 95 छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया। इसमें नैना कुमारी प्रथम, दिव्या प्रजापति द्वितीय, अविनाश यादव तृतीय रहे। सांत्वना पुरस्कार कोमल यादव, आकृति शर्मा व नंदनी मैर्या को प्राप्त हुआ। संचालन शैलेश सिंह ने किया। अमित कुमार द्विवेदी, उमाकांत सिंह, दिवान परवेज, विवेक श्रीवास्तव, किरण श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव आदि मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...