सीतापुर, सितम्बर 25 -- सीतापुर, संवाददाता। सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत महोली क्षेत्र के किसान इण्टर कॉलेज बड़ागांव में नवाचार और उद्यमिता विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में आरोही प्रथम स्थान पाने में सफल हुई है। वहीं साक्षी गुप्ता को दूसरा, आयुषी प्रजापति और अंजू तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रही है। विद्यालय के प्रधानाचार्य राम किशोर द्विवेदी ने कहा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं को उनकी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलता है। सभी बच्चों ने अपने अपने सामर्थानुसार अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास किया है जो कि सराहनीय है। प्रतियोगिता के बाद विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...