उत्तरकाशी, फरवरी 13 -- उत्तरकाशी। गुरुवार को राज्य स्वच्छ गंगा मिशन देहरादून उत्तराखंड के तत्वावधान में राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी की नमामि गंगे समिति द्वारा गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 6 से 11 तक की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में आयोजित प्रतियोगिता के बाद सभी शिक्षकों व छात्रों ने गंगा स्वच्छती का संकल्प लिया। इस अवसर पर शिक्षिका ममता निरंजन, प्रियंका रानी, संतोष एवं महाविद्यालय नमामि गंगा समिति की डॉ मधु बहुगुणा, डॉ ममता ध्यानी, डॉ अंजना रावत, शुभम राजपूत आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...