अररिया, फरवरी 1 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर शनिवार को स्थानीय निजी शिक्षण संस्थान नोवेल एकेडमी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला परिवहन विभाग एवं जागरण कल्याण भारती के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिवहन कार्यालय के मोटर यान निरीक्षक निशांत कुमार,प्रवर्तन अवर निरीक्षक मो.वारिस, विद्यालय के निदेशक नरेंद्र कुमार झा,संयोजक श्वेता सुमन,जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार, नोवेल एकेडमी के प्रबंधक रजनी कांत झा तथा युवराज शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में आगंतुक अतिथियों का विद्यालय प्रबंधन की ओर से पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ पौधा भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत छात्रों द्वारा चित्रकला एवं भाषण प्रति...