भागलपुर, सितम्बर 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गांधी जयंती प्रतियोगिता के चौथे दिन गुरुवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सीनियर सेक्शन का विषय युद्ध का पर्यावरण पर प्रभाव और जूनियर सेक्शन का विषय आपकी नजर में भागलपुर रखा गया था। कई स्कूलों के 140 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। निर्णायक मंडल में चित्रकार चंद्र मोहन व सुजीत कुमार थे। सीनियर में संत जोसेफ स्कूल के आदि अंजनेय देव को प्रथम, सुयश राज को द्वितीय व आकृति श्री को तृतीय पुरस्कार मिला। रोशनी कुमारी व रितिक को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला। जूनियर सेक्शन में संत जोसेफ स्कूल के परमजीत प्रणव को प्रथम, नवयुग विद्यालय के आशीष राज को द्वितीय व तृतीय पुरस्कार बिरला ओपन माइंड्स स्कूल की शिजा को मिला। प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए शांभवी कुमारी, आशी मा...