जामताड़ा, नवम्बर 18 -- मिहिजाम। चिरेका प्रशासन ने मंगलवार को सख्त कार्रवाई करते हुए रेलवे क्षेत्र में बने 16 अनधिकृत क्लबों को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई आरपीएफ, इंजीनियरिंग विभाग, आईओडब्लू टीम की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से की गई। प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान पश्चिम बंगाल चित्तरंजन पुलिस की अनुपस्थिति को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिली। ध्वस्तीकरण के दायरे में आए क्लबों में: बोऊ मार्केट श्रद्धांजलि क्लब, गोल्ड मोहर यंग एथलेटिक क्लब, 26 नंबर यूथ सेंटर, 30 नंबर रोड नेताजी क्लब, 37 नंबर भारत संघ, 24 नंबर यूथ डेवलपमेंट, 25 नंबर मिलन संघ, 31 नंबर सबूजमेला, 29 नंबर अभिजन, 34 नंबर भगत संघ, 38 नंबर नबारून संघ, 40 नंबर अभिनव, दिल्ली कॉलोनी आमरा सोबायी क्लब, अमलादही मार्केट क्लब, आर साइड रविंद्र संघ और 11 नंबर संडे क्लब शामिल हैं। ये क्ल...