देवघर, मई 7 -- देवघर,प्रतिनिधि जिले के चितरा व खागा थाना के प्रभारियों पर पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने कार्रवाई की है। सोमवार देर रात दोनों थाना प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। हालांकि दोनों थानों में नये थाना प्रभारी की प्रतिनियुक्ति समाचार लिखे जाने तक नहीं की सकी थी। वैसे इसको लेकर पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान भी नहीं जारी किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों थाना प्रभारियों पर कर्तव्यहीनता और लापरवाही बरतने के आरोप लगने के बाद कार्रवाई की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...