देवघर, मई 5 -- चितरा। चितरा व खागा थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध लॉटरी का धंधा तेजी से फैलता जा रहा है। यह कारोबार खुलेआम सड़क किनारे, दुकानों और मोहल्लों में बेरोकटोक चल रहा है। जिससे न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं, बल्कि गरीब व बेरोजगार युवाओं का जीवन भी गर्त में जा रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह सारा खेल एक संगठित गिरोह के जरिए संचालित किया जा रहा है। बिना किसी भय के लॉटरी टिकट बेचे जा रहे हैं और सट्टा नंबर जैसे खेलों के जरिए लोगों को आर्थिक और मानसिक रूप से बर्बाद किया जा रहा है। खागा थाना क्षेत्र स्थित बरजोरी गांव के निवासी ने बताया कि उनका बेटा लॉटरी के चक्कर में फंस गया है। दिन भर मोबाइल पर नंबर मिलाता रहता है, पढ़ाई-लिखाई सब छूट गई है। अब तो काम-धंधे से भी कतराने लगा है। हम गरीब लोग हैं, ये धंधा हमारे बच्चों...