देवघर, नवम्बर 30 -- चितरा प्रतिनिधि चितरा कोलियरी में संडे और ओवरटाइम (ओटी) में 25 प्रतिशत कटौती के प्रस्ताव को लेकर विवाद तेज हो गया है। इसी मुद्दे पर शनिवार को मजदूर मोर्चा के एक खेमे के नेताओं, जो बीते शुक्रवार को हुई जेसीसी बैठक में शामिल थे, ने यूनियन कार्यालय में प्रेसवार्ता कर प्रबंधन की कथित मजदूर-विरोधी नीतियों पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। यूनियन नेता चांदो मंडल, महेंद्र प्रसाद राणा, नवल किशोर राय, वरुण सिंह, अमित शर्मा और प्रसादी दास ने एक सुर में कोलियरी प्रबंधन द्वारा जारी सहमति पत्र को भ्रामक और असत्य बताया। नेताओं ने कहा कि हमारी सहमति के बिना सहमति पत्र जारी कर प्रबंधन ने मजदूरों के बीच भ्रम फैलाने का काम किया है। हम सभी इसके पूर्णतः खिलाफ हैं। संडे और ओटी कटौती किसी भी हाल में स्वीकार नहीं। आरोप लगाया कि जेसीसी बैठक के दौरान ...