देवघर, अगस्त 5 -- चितरा,प्रतिनिधि। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के आकस्मिक निधन की खबर से पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। इसी क्रम में चितरा कोलियरी स्थित इंटर कॉलेज परिसर में एक शोकसभा का आयोजन कर दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कॉलेज के प्राचार्य नित्यानंद राय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुजी के नाम से लोकप्रिय शिबू सोरेन झारखंड आंदोलन के पुरोधा थे। उनका जीवन संघर्षों और जनसेवा से परिपूर्ण रहा। उनके निधन से राज्य ने एक अनुभवी, जनप्रिय और संघर्षशील नेता को खो दिया है। सभा के दौरान उपस्थित सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर अजय कुमार राय, चंद्रशेखर प्रसाद राय, नित्यानंद मंडल, विनय मंडल, ...