देवघर, जून 11 -- चितरा प्रतिनिधि एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित दुखिया बाबा महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ के छठे दिन यज्ञशाला पूरी तरह भक्ति की सुगंध में डूबा रहा। वैदिक ऋचाओं के गूंजते मंत्रोच्चार, हवन कुंड से उठती तिल, जौ और घी की पवित्र सुगंध, और श्रद्धालुओं की आस्था ने माहौल को अलौकिक बना दिया। श्रद्धालुगण आस्था एवं श्रद्धा से ओतप्रोत होकर यज्ञशाला की 11, 21 या कोई 51 बार तक परिक्रमा कर यज्ञ भगवान से निरोगी काया, सुख-समृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना करते दिखे। हवन के दौरान की जा रही आहुतियों के साथ श्रद्धालु जैसे आत्मिक शांति की अनुभूति कर रहे हैं। वहीं, दुखिया बाबा मंदिर प्रांगण में स्थापित शिव-पार्वती, गणेश, हनुमान, राधा-कृष्ण, दुर्गा, लक्ष्मी सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं के दर्शन और पूजन...