देवघर, जून 28 -- चितरा। सारठ और पालोजोरी प्रखंड क्षेत्र के किसानों के लिए इस वर्ष की खरीफ सीजन की शुरुआत निराशाजनक रही है। क्षेत्र के अधिकांश पैक्स केंद्रों में अब तक धान बीज नहीं पहुंच सका है, जिससे किसान समुदाय में गहरी मायूसी देखी जा रही है। धानरोपनी का उपयुक्त समय तेज़ी से निकलता जा रहा है, लेकिन सरकारी आपूर्ति की आस लगाए किसान अब भी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। किसानों की मानें तो वह हर वर्ष की तरह इस बार भी सरकारी दर पर पैक्स से बीज खरीदने की उम्मीद लगाए थे। लेकिन बीज नहीं मिलने के कारण कुछ किसान ऊंचे दाम पर बाजार से बीज खरीदने को मजबूर हैं, तो कुछ कर्ज लेकर खेती करने की तैयारी में हैं। वहीं बहुत से छोटे और सीमांत किसान अब भी इंतजार कर रहे हैं कि शायद पैक्स से ही उन्हें राहत मिले। पैक्स प्रतिनिधियों ने जताई चिंता : ठाढ़ी पैक्स अध्यक्ष य...