देवघर, अगस्त 29 -- चितरा प्रतिनिधि कोलियरी प्रक्षेत्र के पोखरिया गांव में गणेश उत्सव के पावन अवसर पर गत बुधवार रात्रि में भक्तिमय माहौल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृष्णा म्यूजिकल ग्रुप निदेशक सह स्थानीय गायक कृष्णा महतो ने अरज सुन ले गजानन हमारी... भजन से शुरुआत की। इसके उन्होंने, गणपति बप्पा मोरया.सहित कई भक्ति गीतों से उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। वहीं गायिका श्वेता ने, देवा हो देवा गणपति देवा..., घर में पधारो गजानन हमारे. आदि भजनों की प्रस्तुत कर वातावरण को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। आकर्षक झांकी में अमन और पायल का प्रस्तुति शानदार रहा। जिसमें अमन ने भगवान श्रीकृष्ण और महादेव का वेशभूषा में, जबकि पायल ने राधा और पार्वती की मनोहारी रूप में दोनों कलाकारों ने भक्ति भाव से ओत-प्रोत नृत्य कर ऐसी अद्भु...