रामगढ़, नवम्बर 16 -- रजरप्पा, निज प्रतिनिधि। चितरपुर, मायल निवासी राजकुमार महतो के 42 वर्षीय पुत्र घनश्याम महतो की मौत शनिवार रात हो गई। परिजनों के अनुसार मृतक घनश्याम महतो शनिवार रात को अपने घर पहुंचा। उसने परिजनों को तबियत खराब होने व ठंड लगने की बात कही। इसपर परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए रिम्स रांची लें जा रहे थे। इसी क्रम मे देर रात लगभग रात्रि 9:00 बजे रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। युवा लडके का अचानक निधन होने से गांव मे पूरा मातम पसर गया। साथ ही परिजन व आसपास के लोग शोक मे डूबे गए। मृतक घनश्याम महतो बहुत ही मिलनसार और बहु प्रतिभा तथा सुशील स्वभाव का था। मृतक अपने पीछे पत्नी ललिता देवी एक बेटी खुशबू कुमारी और एक बेटा उज्जवल कुमार तथा बुजुर्ग माता-पिता सहित पूरे परिवार छोड़ गया। घनश्याम पिछले 12 वर्षों से रामगढ़ कोर्ट परिसर मे लिपिक क...