गिरडीह, अगस्त 12 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड का अति प्राचीन साप्ताहिक हाट चितरडीह में सुविधाओं का घोर अभाव है। पूर्व में बने बाजार शेड जर्जर हो चुके हैं। इन्हीं जर्जर शेड में बैठकर व्यापारी अपनी दुकान लगाने के लिए मजबूर हैं। गौरतलब है कि चितरडीह हाट की शुरुआत वर्ष 1955 में स्थानीय ग्रामीण स्व. विश्वनाथ सहाय, स्व. जनार्दन प्रसाद, स्व. कामेश्वरी प्रसाद, स्व. हितनारायण सिंह, स्व. चमटू सिंह, स्व. नंदकिशोर प्रसाद समेत अन्य ग्रामीणों की अगुवाई में की गई थी। तब तत्कालीन विधायक जमुआ के टिकैत इन्द्रनारायण सिंह ने हाट का विधिवत तौर पर उद्घाटन किया था। बताया जाता है कि तब पूरे प्रखंड क्षेत्र में मिर्जागंज एवं चितरडीह में ही साप्ताहिक हाट लगता था। फिलहाल इस हाट में गिरिडीह प्रखंड क्षेत्र के रानीखावा पंचायत एवं बेंगाबाद प्रखंड के फफूंदी पंचायत तथा...