अल्मोड़ा, मई 16 -- डीएम आलोक कुमार पांडेय ने शुक्रवार को चितई गोलू मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर का निरीक्षण कर मंदिर समिति के सदस्यों से मंदिर के स्वरूप को लेकर चर्चा की। कहा कि मंदिर के विस्तार के साथ-साथ इसके स्वरूप को लेकर जल्द ही बैठक होगी। सभी से चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत भी मंदिर के विकास को लेकर कार्य किए जाने हैं। मंदिर के अंतरिक कार्य अंतरिक सुधारात्मक कार्य मंदिर समिति और जिला स्तर के फंड से किए जाने प्रस्तावित हैं। उन्होंने संबंधितों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। यहां सीडीओ दिवेश शाशनी, एसडीएम सदर संजय कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश सिंह खत्री, ईई लोनिवि विभोर गुप्ता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...