नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- नई दिल्ली, व.सं.। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में दो जेबरा फिंच मृत पाए गए हैं। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए इनके नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। वहीं, चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का कोई मामला बीते 16 दिन में सामने नहीं आया है। चिड़ियाघर प्रबंधन ने बताया कि एक सितंबर के बाद से प्रयोगशाला में भेजे गए सभी नमूने अब तक एवियन संक्रमण के लिए नकारात्मक पाए गए हैं। चिड़ियाघर के किसी अन्य जानवर में इन्फ्लूएंजा जैसे कोई लक्षण नहीं दिखे हैं। ऐसे में सब कुछ ठीक रहा तो दर्शकों के लिए चिड़ियाघर जल्द खुल जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...