लखनऊ, जनवरी 29 -- चिट फंड कंपनी हीरा गोल्ड एक्जिम घोटाले के मास्टरमाइंड नौहेरा नन्नेसाहब शेख के खिलाफ लखनऊ में एक और केस दर्ज हुआ है। वृंदावन कॉलोनी निवासी महिला ने कंपनी की सीईओ पर 11 लाख की धोखाधड़ी का आरोप है। आरोप है कि आरोपी ने एफडी और एक अन्य योजना में निवेश पर कई गुना रिटर्न का लालच दिया था। कुछ माह तक मुनाफा देने के बाद कंपनी ने रुपये देने बंद कर दिए। एसीपी गोसाईंगंज ऋषभ यादव के निर्देश पर पीजीआई पुलिस ने सीईओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। वृंदावन कॉलोनी के एल्डिको सौभाग्यम निवासी समीना मिर्जा ने बताया कि वर्ष 2017 में तेलंगाना हैदराबाद स्थित हीरा गोल्ड एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड की सीईओ नौहेरा नन्ने साहब शेख से संपर्क हुआ था। सीईओ ने कंपनी की गोल्ड समेत कई योजनाओं में निवेश करने पर अधिक रिटर्न का दावा किया था। वह सीईओ के बहकावे में आ गई...