धनबाद, दिसम्बर 24 -- बरोरा, प्रतिनिधि। धनबाद सांसद खेल महोत्सव का फाइनल मुकाबला व समापन समारोह 25 दिसंबर (गुरुवार) को चिटाही फुटबॉल मैदान में होगा। मंगलवार को धनबाद सांसद ढुलू महतो व उनके बड़े भाई बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने यहां पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। सांसद ने आयोजन से जुड़े अधिकारियों व कार्यकर्ताओं से सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने खिलाड़ियों, दर्शकों की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। मौके पर सांसद ढुलू महतो ने कहा कि धनबाद सांसद खेल महोत्सव का समापन समारोह ऐतिहासिक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...