अररिया, जून 21 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। देशराज निधि लिमिटेड नामक चिट फंड कंपनी द्वारा एजेंट के माध्यम से गरीबों द्वारा खाता में जमा कराए गए राशि उड़ाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है । इस मामले में करीब दो दर्जन से ज्यादा पीड़ित शुक्रवार को स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी के आवास पर पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई। विधायक के यहां मौजूद पीड़ितों से सिर्फ 50 लाख के करीब राशि उड़ाने की बात कही गई है जबकि बड़े पैमाने पर यह धंधा चलाने की बात कही जा रही है जिसकी राशि करोड़ों से भी ज्यादा की आशंका जताई जा रही है। इस संबंध में मौजूद तीनों एजेंट क्रमश: पंकज कुमार पासवान, अशोक दास एवं सूरज कुमार ताती ने बताया कि सुल्तान पोखर वार्ड संख्या तीन निवासी मनीष सिंह पिता राधानंद सिंह द्वारा देशराज निधि लिमिटेड नामक कंपनी चलाया जाता था। पहले व्यावसायिक लोन द...