महाराजगंज, मार्च 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिन्दुरिया क्षेत्र के बलुई धूस स्थित चिखने की दुकान पर मारपीट हो गई है। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारने-पीटने, जान से मारने की धमकी आदि धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। बौलिया बाबू निवासी उत्रीचंद के अनुसार बलूई धूस पर उसकी चिखने की दुकान है। दुकान पर उसका बेटा सुनील बैठा था। शाम को बौलिया निवासी तीन लोग दुकान पर आए और उसके बेटे सुनील व मनोज को गाली देते हुए मारने-पीटने लगे। इससे उसके सिर में काफी चोटें आईं। बीच बचाव करने आए बौलिया निवासी विंद्रेश का सिर फोड़ दिया। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने पीड़ित की तहरीर पर चारों आरोपितों रामसंवारे, रविंद्र, राजकुमार तथा काजू के विरुद्ध दलित उत्पीड़न सहित मारने-पीटने, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धार...