रामगढ़, जून 26 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सरकार की अनुदान योजना के तहत भदानीनगर स्थित चिकोर पैक्स ने गुरुवार को किसानों के बीच धान बीज का वितरण किया। यह वितरण अनुदानित दर पर किया गया, जिससे क्षेत्र के दर्जनों किसान लाभांवित हुए। इसकी जानकारी चिकोर पैक्स अध्यक्ष इंद्रप्रकाश उर्फ शैलेश कुशवाहा ने दी। उन्होंने बताया कि सरकार की योजना के अनुरूप किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराना प्राथमिकता है, जिससे खेती की तैयारी में किसी प्रकार की बाधा न आए। बीज वितरण के दौरान लाभांवित किसानों में परमेश्वर राम, सुखलाल गंझू, रामदेव कुशवाहा, राजदेव मुंडा, अजय कुशवाहा, इंद्रदेव मुंडा, भवानी महतो, पंकज दांगी, प्रेम दांगी, लक्ष्मी देवी, तीजा देवी, सत्यनारायण महतो, सत्यम कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...