बगहा, फरवरी 18 -- योगापट्टी। योगापट्टी प्रखंड के मटकोटा गांव में चिकन पॉक्स की बीमारी से ग्रसित चार बच्चे मिले है। बच्चे राजन पासवान के परिवार के है। एक माह पहले सबसे छोटे बच्चे में इस बीमारी का लक्षण पाया गया । उके बाद पडोसी लालबाबु पासवान के दो बच्चे इसकी चपेट में आ गए है। राजन पासवान के परिजन दिव्यम कुमार (7), अंकुश कुमार (9 ), दिव्या कुमारी(1), ऋषभ कुमार (5) बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अब्दुल गनी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में भेजा जा रहा है। टीम में शामिल चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी पीड़ित बच्चे व उनके परिवार के लोगों की जांच कर इलाज करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...