गिरडीह, जनवरी 31 -- देवरी, प्रतिनिधि। सशस्त्र सीमा बल एसएसबी 35वीं वाहिनी, सी समवाय चतरो के द्वारा गुरुवार को पंचायत सचिवालय भवन सलैयडीह उर्फ खोरोडीह के प्रांगण में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास गांवों के कुल 92 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। बताया कि कंपनी के कमांडेंट संजीव कुमार के निर्देश पर मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास गांवों के 92 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उपलब्ध दवाईयां दी गई। कार्यक्रम में डॉक्टर द्वारा दी गई सलाह एवं दवा का उपयोग समय पर पूरा करने का निर्देश लाभार्थियों को दिया गया। मौके पर कंपनी के अधिकारी व जवान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...