आगरा, फरवरी 16 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी महानगर (माधव मिलन) विजय नगर के तत्वावधान में रविवार को राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इसमें मरीजों की डायबिटीज, बीपी, दांत, आंखों की जांच के साथ, ईसीजी किए गए। 42 मरीजों का परीक्षण कर दवाइयां दी गईं। चिकित्सा शिविर में एसएन मेडिकल कालेज के डॉ. कमल भारद्वाज, डॉ. मयंक अग्रवाल, डॉ. श्रीराज, डॉ. श्रेया श्रीवास्तव, डॉ. वर्षा वर्मा, डॉ. मयंक प्रताप, डॉ. रेणु सिंह का सहयोग रहा। शिविर की व्यवस्था माधव मिलन के अजय भागलपुरिया, अजय तोषनीवाल, अशोक कुमार, डॉ. केसर सिंह आदि ने संभालीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...