हापुड़, फरवरी 15 -- सर्वोदय इंटर कॉलेज में शनिवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 100 छात्रों से अधिक शिविर में भाग लिया। इस दौरान छात्रों को निशुल्क दवाई दी गई। प्रधानाचार्या समरजीत सिंह ने कहा कि समय समय पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए। जिससे बीमारी का पता चल सकें। उन्होंने कहा कि बीमारी का पता चलने के बाद डॉक्टर से परार्मश लेना चाहिए। जिससे डॉक्टर सही परार्मश दे सके। इस मौके पर डॉक्टर शिखा, डॉक्टर अमित पादन, अनुज कुनार लैमर, अर्जुन सिंह, तारुच तालिमान आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...