उन्नाव, सितम्बर 19 -- बिछिया। महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं को मजबूती देने के लिए स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत भाजपा जिलाध्यक्ष सीएचसी बिछिया में चिकित्सा एवं जांच शिविर का फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 17 सितम्बर बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने कहा कि राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखने वाले, जन आकांक्षाओं के संवाहक, विकसित भारत के वास्तुकार, राष्ट्र की उन्नति और उत्थान हेतु समर्पित पीएम का ओजस्वी व्यक्तित्व सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा का अमर स्रोत ह।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...