मऊ, जून 6 -- मऊ। निदेशक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि साहित्यकार कल्याण कोष योजना के अंतर्गत विषम आर्थिक स्थिति से ग्रस्त साहित्यकारों को चिकित्सा के लिए 50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। चिकित्सा के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन के साथ तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र एवं चिकित्सक का प्रमाण-पत्र, दो साहित्यकारों की संस्तुतियां संलग्न किया जाना अनिवार्य है। संस्थान में प्रार्थना पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 27 जून है। योजनाओं का विवरण एवं प्रार्थना पत्र का प्रारूप संस्थान की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...