श्रावस्ती, अक्टूबर 27 -- श्रावस्ती, संवाददाता। एक सप्ताह से चल रहे टाका विवाद में सीएमओ की ओर से कार्रवाई की गई है। जांच में दोषी पाए गए चिकित्साधिकारी समेत तीन स्वास्थ्य कर्मचारियों को उनके तैनाती स्थल से हटा दिया गया है। साथ ही उन्हें दूसरे अस्पताल में भेजा गया है। इकौना थाना क्षेत्र में 17 अक्टूबर को सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया था। जहां एक युवक की मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि उस दौरान अस्पताल में टाका न होने की बात कह कर बाहर मेडिकल से टाका लाने को कहा गया था। समय से टाका नहीं लगा जिसके चलते अधिक रक्तस्राव होने से एक युवक की मौत हो गई। सीएमओ डा. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल खबर को संज्ञान में लेकर मामले की जांच कराई गई। जिसमें दुर्घटन...