बगहा, दिसम्बर 1 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। नगर के मोहर्रम चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम के कर्मी से मारपीट कर जाति सूचक गाली देने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है । अनुसूचित जाति जनजाति थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है । हॉस्पिटल के काउंटर स्टाफ बलथर थाना क्षेत्र के धनकुटवा निवासी सुजीत कुमार पासवान की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई है । सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप ने बताया कि सुजीत कुमार पासवान की शिकायत पर अनुसूचित जाति जनजाति थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में नगर के महावत टोली निवासी सदरुल इस्लाम उर्फ शिबू, बदरुल इस्लाम उर्फ गब्बु, फकरुल इस्लाम उर्फ सोनू समेत पांच अज्ञात को नामजद किया गया है। एफआईआर में सुजीत कुमार पासवान ने बताया है कि वे पिछले तीन साल से अस्पताल में काउंटर स्टाफ के रूप में कार्यरत है। 28 नवंबर की शाम 5:...