बहराइच, मई 10 -- बहराइच,संवाददाता। पाक से चल रही तनातनी के बीच स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों व कर्मचारियों की छुटियों पर रोक लगा दी गई है। जिला मुख्यालय बिना अनुमति न छोड़ने की चेतावनी दी गई है। कभी भी ड्यूटी पर जाने को तैयार रहने को कहा गया है। हालाकि मैटरनिटी व मेडिकल लीव ही मिल पाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद चिकित्सा कर्मी भी ड्यूटी निर्वहन को लेकर सक्रिय भूमिका निभाने को लेकर दृढ़ सकंल्पित हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति पैदा हो रही है। मिसाइल अटैक भी शुरू हो चुका है। ऐसे में आपात स्थिति से निपटने को लेकर केंद्री सरकार हर जरूरी बिंदु पर काम कर रही है, ताकि आतंका का पर्याय बने पाकिस्तान को नक्शे से ही मिटा दिया जाए। लिहाजा सबसे बड़ी भूमिका स्वास्थ्य विभाग के कंधों पर है। लिहाजा केंद्री स्वास्थ्य मंत्र...