मोतिहारी, जनवरी 15 -- चिकित्सक व एंबुलेंस की रहेगी व्यवस्था प्रशासन ने सुरक्षा व जाम की दृष्टि से अस्थाई दुकानों को सड़क से हटा दिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि विराट रामायण मंदिर परिसर के सामने स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र कथवलिया में 15 से 23 जनवरी तक चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी। एक टीम स्वास्थ्य केन्द्र में व एक टीम मंदिर परिसर में तैनात रहेंगी। जिसमें एमबीबीएस व आयुष सहित पांच चिकित्सक होंगे। मुख्यमंत्री के आने के कारण जिले से विशेषज्ञ डाक्टर आयेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...