गढ़वा, सितम्बर 14 -- गढ़वा। केसरवानी समाज के उपाध्यक्ष रविंद्र केशरी के दोनों पुत्र चिकित्सक बनकर परिवार व समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। बड़े पुत्र डॉ. अमन केशरी पहले ही चिकित्सा सेवा से जुड़े हुए हैं। वहीं छोटे पुत्र डॉ. रोहित केशरी ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर रिम्स से डिग्री ली। समाज के अध्यक्ष संतोष केशरी ने कहा कि यह सफलता केवल परिवार की नहीं बल्कि पूरे केसरी समाज की उपलब्धि है। मौके पर समाज के उपाध्यक्ष रवि केसरी ने कहा कि दोनों भाइयों की यह उपलब्धि समाज के युवाओं को शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में प्रेरणा प्रदान करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...