सहरसा, नवम्बर 4 -- सहरसा, नगर संवाददाता सदर अस्पताल में रविवार की देर रात करीब साढ़े 11 बजे ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक साथ मार पीट व अस्पताल तोड़फोड़ का मामला सामने आया है।इलाज कराने आए मरीज के साथ आए तीन युवकों पर मारपीट व तोड़फोड़ का आरोप लगाया गया । विवाद के बाद आक्रोश में अस्पताल की इमरजेंसी सेवा काफी देर तक बाधित रही। इस दौरान मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में सिविल सर्जन डॉ रतन कुमार झा के आश्वासन पर इमरजेंसी सेवा दुबारा शुरू किया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा निवासी मनीष कुमार को सड़क दुर्घटना में जख्मी होने के बाद रात करीब 9 बजे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे जख्मी मरीज के साथ आए तीन युवकों का आपातकालीन वार्ड के ट्राएज रूम में ऑक्सीजन लगाने को लेक...