दरभंगा, जनवरी 30 -- डीएमसीएच के मातृ-शिशु अस्पताल में बुधवार की रात शिशु चिकित्सक के मौजूद नहीं रहने पर नवजात के परिजनों में अफरातफरी मच गई। नवजात के जन्म के बाद चेकअप के लिए उसे शिशु रोग विभाग जाने को कहा गया। परिजन नवजात को लेकर एंबुलेंस के पास पहुंचे लेकिन एंबुलेंस के चालक ने नवजात को शिशु रोग विभाग ले जाने से इनकार कर दिया। एंबुलेंस संचालक का कहना था कि शिशु रोग विभाग जाने पर वाहन मौजूद चिकित्सक उसे फटकार लगाते हैं। वे कहते हैं कि मातृ शिशु अस्पताल में डॉक्टर की ड्यूटी लगाई जाती है। उन्हीं से बच्चे का चेक उप कराएं। निशा देवी के परिजन जय नारायण यादव ने बताया कि नवजात को शिशु रोग विभाग ले जाने के लिए एंबुलेंस चालक के पास पहुंचे हैं। वो बोल रहा है कि पहले चिकित्सक से लिखित में लाएं। उसके बाद ही नवजात को लेकर शिशु रोग विभाग जाएंगे।

हिंदी...