बेगुसराय, जून 13 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। हरदिया गांव में तेज आंधी में गरीब व्यक्ति मोहम्मद फिरोज के घर की छत आंधी में उड़ गई। स्थानीय चिकित्सक डॉ. रंजन चौधरी ने पहल करते हुए ग्रामीणों की मदद से पैसे इकट्ठे किये और सहायता कर उसे व्यक्ति का को नया घर बनाकर दे दिया। इस पहल की चर्चा सोशल मीडिया पर होती रही। गृह प्रवेश के मौके हरदिया गांव के ग्रामीण उपस्थित थे। डॉ. रंजन चौधरी ने फीता काट कर घर का उद्घाटन किया और मोहम्मद फिरोज को इसकी शुभकामना दी। डॉ. रंजन चौधरी ने कहा कि अगर गरीबों की मदद के लिए समाज आगे नहीं आएगा तो गरीबों का जीना मुहाल हो जाएगा। ऐसे में हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर गरीबों पर कोई मुसीबतें आये तो उसे हल करें। कहा कि मटिहानी में डिग्री कॉलेज की समस्या, शिक्षा की समस्या, किसानों की समस्या, रोजगार की समस्या को...