सहरसा, दिसम्बर 11 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। बुधवार को डीएम दीपेश कुमार एवं सिमरी बख्तियारपुर के विधायक संजय कुमार सिंह ने अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अस्पताल की व्यवस्था को और बेहतर बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। निरीक्षण की शुरुआत अस्पताल परिसर के बाहरी प्रक्षेत्र से हुई, जहां टूटे-फूटे भवन को देखकर डीएम ने नाराज़गी व्यक्त की और तत्काल मरम्मति का आदेश दिया। इसके बाद वे जेनरल वार्ड पहुंचे, जहां उन्होंने मरीजों से हालचाल जाना। डीएम ने ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक को बुलाकर मरीजों की स्थिति, इलाज एवं दी जा रही दवाओं की विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान वे खुद चिकित्सक की भूमिका में नजर आए और एक मरीज के इलाज से संबंधित दवा का नाम लेकर डॉक्टर से पूछताछ की। चिकित्सक ने बताया कि मरीज को वही...