जहानाबाद, जनवरी 2 -- उपस्थिति पंजी और चिकित्सकों और कर्मियों के रोस्टर की जांच नये सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल और रेफरल अस्पताल का लिया जायजा जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। नये सिविल सर्जन डा. हरिशचन्द्र चौधरी ने जिले में योगदान के दूसरे दिन शुक्रवार को सदर अस्पताल और रेफरल अस्पताल मखदुमपुर का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी, प्रसव कक्ष, ओपीडी सहित विभिन्न कार्यालयों का जायजा लिया और उपस्थिति पंजी और चिकित्सकों और कर्मियों के रोस्टर की जांच की। निरीक्षण के क्रम में चिकित्सकों और कर्मियों को समय से ड्यूटी पर आने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मी रोस्ट का पालन करें और समय से ड्यूटी करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जबतक उनका रिलीवर नहीं आ जाते हैं तबतक ड्यूटी नहीं छोड़े। सिविल सर्जन ने बताया कि ...