हरिद्वार, जुलाई 28 -- हरिद्वार, संवाददाता। रोटरी क्लब द्वारा किशोरियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता पर केंद्रित अपना पहला अर्द्ध दिवसीय रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड्स सफलतापूर्वक आयोजित किया। मायापुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्रदान की। डॉ. प्रियंका सोनू प्रभारी बाल विकास कल्याण, सीएचएस ने बताया कि किशोरियों में उम्र बढ़ने के साथ साथ शरीर में बदलाव आता है। इस दौरान उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। समय समय पर उन्हें चिकित्सकों से परामर्श लेना चाहिए। इस अवसर पर पीपी रोटेरियन विवेक मिश्रा, रोटरी हरिद्वार अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. आलोक सरस्वत, डॉ. प्रज्ञा प्रणति एमडी स्कॉलर, ऋषिकुल, डॉ. गरिमा लोहिया, एमडी स्कॉलर, ऋषिकुल, डॉ. स्वेता सरस्वत, आदि उपस्थित...