सीवान, अक्टूबर 9 -- दरौली। दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता दरौली के प्रभारी चिकित्सा पदाघिकारी डा. लालबाबू यादव ने की। वरिष्ठ चिकित्सक डा. इकबाल सिंह ने कहा कि इस प्रयास के निश्चित ही सकारात्मक परिणाम होंगे। जन-जन में मतदान के प्रति जागरूकता आएगी। हर मतदाता अपनी जिम्मेदारी के प्रति और भी जागरारूक होगा। डा. शाहिद सिद्दकी ने कहा कि मतदान हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है। आने वाले छः नवम्बर को मतदान होना है। सभी को चाहिए कि वह इस अधिकार का प्रयोग कर अपनी जिम्मेदारी जरूर निभाएं। डा. संजय सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के उत्सव में सभी की सहभागिता जरूरी है। एक-एक मत का महत्व है। कम मतदान लोकतंत्र के ढांचे को कमजोर बनाता है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने मतदान करने के लिए शपथ ली। प्रशासन के जलपान से पह...