चम्पावत, जुलाई 1 -- लोहाघाट। डॉक्टर्स डे पर उपजिला अस्पताल लोहाघाट में सम्मान समारोह हुआ। इस दौरान बेहतर सेवाएं देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया। मंगलवार को उपजिला अस्पताल लोहाघाट में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी के नेतृत्व में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विराज राठी, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सोनाली मल्होत्रा, फिजिशियन डॉ. राकेश जोशी, निश्चेतक डॉ. रीतू राठी, डॉ. दीक्षा परगांई, डॉ. प्रीति चौहान आदि को सम्मानित किया। चिकित्सकों ने भविष्य में भी बेहतर सेवा देने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...