बिहारशरीफ, नवम्बर 12 -- चिकित्सकों की टीम ने की मरीजों जांच शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पटना से आयी मेदांता के डॉक्टरों की टीम ने बुधवार को सदर अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उचित इलाज की सलाह दी। टीम में हार्ट स्पेश्लिस्ट डॉ सुमन कुमार और डॉ रियाज कुरैशी ने 40 से अधिक मरीजों की जांच की। अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार ने बताया कि प्रत्येक माह के पहले बुधवार को मेदांता हॉस्पीटल की टीम द्वारा सदर अस्पताल में मरीजों की जांच की जाती है। हालांकि, चुनाव के कारण पहले बुधवार को टीम आने में असमर्थ रही तो दूसरे बुधवार को आकर मरीजों की जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...