रुडकी, जून 29 -- सिविल अस्पताल रुड़की में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के साथ हुई मारपीट के मामले को लेकर प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ हरिद्वार की ओर से 30 जून से किया जाने वाला कार्यबहिष्कार स्थगित कर दिया है। सिविल अस्पताल रुड़की के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. एजाज के साथ 23 जून को कुछ लोगों ने मारपीट कर दी थी। इस मामले में गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। इसके विरोध में प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ हरिद्वार ने 30 जून से कार्य बहिष्कार का आह्वान किया था। संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. यशपाल सिंह तोमर ने बताया कि इस मामले में एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने आश्वासन दिया है कि दो-तीन दिन के भीतर वह आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे। उनके आश्वासन पर कार्य बहिष्कार स्थगित कर दिया गया है। यदि इसके बा...